PDF

Tuesday 3 September 2024

शिक्षा विभाग ने निकाली आंगनवाड़ी एजुकेटर की भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन - New job update

शिक्षा विभाग ने निकाली आंगनवाड़ी एजुकेटर की भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन - e4you-portal


अंबेडकरनगर जिले के 141 परिषदीय विद्यालयों में संचालित प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा विभाग द्वारा एक-एक एजुकेटर्स की नियुक्ति की जायेगी है। इन केन्द्रो मे पंजीकृत 10 हजार से अधिक बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जायेगी। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार संविदा पर रखे जाने वाले इन एजुकेटर्स को 10 हजार 313 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

राज्य शिक्षा महानिदेशक के समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्री प्राइमरी शिक्षा देने के लिए जिले के 141 विद्यालयों में प्रथम चरण में आउटसोर्सिंग के माध्यम से एजुकेटर का चयन किया जायेगा जाना है। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने इस भर्ती के लिए वर्ष 2024 -25 के अनुसार मानदेय राशि भी भेज दी है।

जिले में बाल विकास विभाग द्वारा 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिसमे1939 आंगनवाड़ी केंद्र परिषदीय विद्यालय में संचालित किये जाते हैं। शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 10 पीएम श्री और 131 को-लोकेटेड केन्द्रो का चयन किया है इन केन्द्रो पर 2024 यू-डायस के अनुसार बच्चों की संख्या अधिक है।

एजुकेटर्स के चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्य की टीम होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव, डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी द्वारा दो अन्य सदस्य नामित किए जाएंगे। केन्द्रो के तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इन एजुकेटर्स का काम बच्चों को रंग, आकार, ध्वनि, पेड़-पौधे, जानवर की पहचान के साथ संगीत व पिकनिक के माध्यम से शिक्षा देना है।

आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली इस एजुकेटर्स की भर्ती संविदा के आधार पर होगी जिसकी अवधि 11 माह के लिए होगी। एजुकेटर के लिए पात्र योग्यता यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण रखी गयी है। इसमे आरक्षित वर्ग को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

एजुकेटर भर्ती के लिए नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी नर्सरी, डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता वाले आवेदक भी पात्र होंगे। आवेदनकर्ता की आयु एक जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आंगनवाड़ी केन्द्रो पर इन एजुकेटर्स का आउटसोर्सिंग से चयन किया जाना है इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जेम पोर्टल पर फर्म पर चयन की प्रकिया चल रही है।

Read more 

Tuesday 20 August 2024

Top Five Work From Home Job 2024: घर बैठे काम करके पैसे कमाने के पांच तरीके देखिए

Top Five Work From Home Job 2024: घर बैठे काम करके पैसे कमाने के पांच तरीके देखिए - e4you-portal 

Top Five Work From Home Job

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अब हम आपको पांच ऐसे काम बताने वाले हैं जो आप घर बैठ कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं हर कोई व्यक्ति घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहता है लेकिन सही काम नहीं मिलता और काम की पूरी जानकारी नहीं होती, इसलिए कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी सही जानकारी होना जरूरी है,

भारत में से बहुत से लोग हैं जो घर बैठे काम करते पैसे कमाते हैं अगर आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो अब आप घर बैठे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए पांच तरीके आज हम आपको बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही सही और आसान है कोई भी महिला या पुरुष काम कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इस काम के बारे में पूरी जानकारी देखें पांच महत्वपूर्ण काम,

Reselling Work Start

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आपके लिए सबसे सरल और आसान काम है रेसलिंग अब आप किसी भी सामान बेचने वाली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाएं और कंपनी की समान को अपने दोस्तों यह रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों या किसी अन्य को बेचें, इस प्रकार आप कमीशन के आधार पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यानी अब मीशो या अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के साथ जोड़कर आप रेसलिंग का काम कर सकते हैं,

रेसलिंग का मतलब अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के सामान को अपने एफिलिएट अकाउंट से बेचना और जितना सामान आप बेचते हैं उतना आपको कमीशन मिलता है प्रति प्रोडक्ट आपको 20 से 30% का कमीशन मिलता है इस हिसाब से आप अगर कोई हजार रुपए की वस्तु ऑनलाइन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या मीशो कंपनी की बेचते हैं तो आपको लगभग 200 से ₹300 मिलते हैं,

और वर्तमान में यह काम लाखों लोग कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं क्योंकि अधिकतर वस्तुएं घर के लोग खरीद लेते हैं या दोस्त या पड़ोसी यह रिश्तेदार जो ऑनलाइन सामान खरीदते हैं वह आपके लिंक से सामान खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा, यह काम सबसे प्रचलित है,

Blogging Start

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आप अपने स्मार्टफोन का सही प्रयोग कर सकते हैं और अपने मोबाइल से ही ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं ब्लॉगिंग यानी अपने मोबाइल से लिखने का काम शुरू कर सकते हैं जिसमें आप पसंद के हिसाब से कोई भी जानकारी या न्यूज़ या कहानी या कोई अन्य चीज लिख सकते हैं और ब्लागिंग वेबसाइट पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं, भारत में लाखों लोग ब्लॉगिंग करके पैसे कमा रहे हैं आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से लिखने का काम करके पैसे कमा सकते हैं,

Data Entry Work Start

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आप अपने मोबाइल से डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं डाटा एंट्री का काम मतलब आप किसी भी कंपनी या कार्य व्यवसाय या किसी माल या अन्य किसी ट्रांसपोर्ट वेबसाइट की अलग-अलग डाटा को अपने मोबाइल में एक्सेल फाइल डाउनलोड करके एक ही जगह फाइल में डाटा को एकत्रित करके फाइल तैयार करना यही डाटा एंट्री का काम है यह काम आप किसी भी छोटी बड़ी कंपनी या कार्य व्यवसाय से जुड़कर कर सकते हैं, डाटा एंट्री के काम से आप महीने की 20 से ₹25000 या बड़े काम हेतु ₹50000 तक भी कमा सकते हैं,

Content Writing Work Start

गूगल पर उपलब्ध हजारों वेबसाइट अब लिखने का काम दे रही है और अब आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे अलग-अलग वेबसाइट पर लिखने का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं अब आप अपने इच्छा से न्यूज़ लिख सकते हैं या कहानी लिख सकते हैं या आप जानकारी लिख सकते हैं या आप किसी योजना या जब संबंधित या अन्य कोई क्षेत्र की जानकारी जो आपको पसंद हो वह लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, बड़ी-बड़ी और छोटी-छोटी वेबसाइट लिखने का काम आम लोगों को दे रही है इससे आप महीने की 15-20000 आसानी से कमा सकते हैं,

Packing Work Start

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और अनपढ़ हैं और मोबाइल चलाना नहीं जानते और हमारे द्वारा बताए गए ऊपर के चारों काम नहीं कर सकते तो अब आप अपने घर पर पैकिंग का काम शुरू कर सकते हैं अलग-अलग फैक्ट्री से जुड़कर और पैकिंग का सामान लेकर पैकिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे अब आप साबुन पैकिंग का काम कर सकते हैं या आप अगरबत्ती पैकिंग का काम कर सकते हैं या कैंडल पैकिंग का काम कर सकते हैं विभिन्न प्रकार के अलग-अलग सामान अलग-अलग फैक्ट्री से प्राप्त करके पैकिंग करके कमीशन आधार पर पैसा कमा सकते हैं,

Other Work From Home Job Check – Click Here

Sunday 29 May 2022

COOKING - खस्ता बेसन मसाला कचौरी बनाने की विधि देखें

 प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में यदि आप चाट खाने के शौकीन हैं तो खस्ता बेसन मसाला कचौरी बनाने की विधि देखें


यदि आप पंचायत चुनाव लड़ना चाह रहे हैं तो इन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी - PANCHAYAT CHUNAV 2022

 यदि आप सरपंच पंच या अन्य पंचायत चुनाव पद के लिए नामांकन पत्र भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी

नामनिर्देशन / नामांकन पत्र के साथ सलंग्न होने वाले दस्तावेज


1. पंच पद हेतु घोषणा पत्र मूल प्रति + दो छायाप्रति सरपंच पद हेतु शपथ पत्र मूल प्रति + दो छायाप्रति

2. सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (एक प्रति)

3. प्रतिभूति (निक्षेप राशि) जमा की रसीद की छायाप्रति (एक प्रति)

4. विद्युत कंपनी का अदेय प्रमाण पत्र मूल प्रति (एक प्रति)

5. ग्राम पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र- मूल प्रति (एक प्रति) 6. जाति प्रमाण पत्र न होने की दशा में जाति / वर्ग संबधी शपथ पत्र मूल प्रति (एक प्रति) -

7. आयु प्रमाण हेतु जन्म प्रमाण पत्र / अंकसूची छायाप्रति (एक प्रति)

8. आधार कार्ड की छायाप्रति (एक प्रति)

9. अन्य

टीप :- (1) शपथ पत्र / घोषणा पत्र के सभी कॉलम भरे जाना है तथा मूल प्रति + सलंग्न छायाप्रति में प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यार्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य है।

(2) सभी प्रकार के दस्तावेज / प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वप्रमाणित होना चाहिए। (3) नाम निर्देशन पत्र में ओवर राईटिंग / कॉटछांट न की जावें। जहाँ सुधार किया गया है वहाँ लघु हस्ताक्षर अनिवार्य है।

Saturday 28 May 2022

आज का विचार - Sunday 29 may 2022

झूठ बोलना पहली बार आसान हो सकता है पर बाद में सिर्फ परेशानी

देता है

और सच पहली बार बोलना कठिन होता है पर बाद में सिर्फ आराम देता है

Wednesday 18 May 2022

words of wisdom - एक आदमी ने भगवान से पूछाः मैं इतना गरीब क्यों हूँ? भगवान ने कहा...

 भगवान देता उसी को है जो देना जानता है।

एक आदमी ने भगवान से पूछाः मैं इतना गरीब क्यों हूँ? 


भगवान ने कहा तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं सीखा... 
आदमी ने कहा : परन्तु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है। 
भगवान ने कहा तुम्हारा चेहरा, एक मुस्कान दे : सकता है... तुम्हारा मुँह, किसी की प्रशंसा कर सकता है या दूसरों को सुकून पहुंचाने के लिए दो मीठे बोल बोल सकता है... तुम्हारे हाथ, किसी ज़रूरतमंद की सहायता कर सकते हैं... और तुम कहते हो तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं... ।। आत्मा की गरीबी ही वास्तविक गरीबी है... पाने का हक उसी को है...

जो देना जानता है।
A man asked God: Why am I so poor?


 God said you are poor because you have not learned to give...

The man said: But I have nothing to give.

God said: Give your face a smile: Your face can praise someone or say two sweet words to comfort others... Your hands can help someone in need. are... and you say you have nothing to give... The poverty of the soul is the real poverty... he has the right to get it...

 One who knows how to give

सेमरिया जिला रीवा 2018 विधानसभा चुनाव कैंडिडेट - Semariya Constituency Election Result 2018

2018 - List of Winner & Runner-Up Candidates

68 रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा सीट  69 रीवा जिले की सिमरिया विधानसभा सीट 70 रीवा जिले की त्योथर विधानसभा सीट 71 रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा सीट 72 रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट 73 रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट 74 रीवा जिले की Rewa- हुजूर विधानसभा सीट 75 रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट

रीवा जिले की सभी विधानसभा सीट का मैप
Constituency No.ConstituencyCandidate NamePartyVotes
69SemariyaK.P. TripathiBharatiya Janata Party47889
69SemariyaTriyugi Narayan Shukla (Bhagat)Indian National Congress40113
69SemariyaPankaj SinghBahujan Samaj Party38477
69SemariyaRamrati KewatRashtriya Apna Dal1485
69SemariyaRajkumar TiwariSapaks Party882
69SemariyaTirath Prasad KolIndependent806
69SemariyaRamkishan NiratRepublican Party of India (A)758
69SemariyaPramod SharmaAam Aadmi Party745
69SemariyaSaukhilal Tiwari "Babaiya"Communist Party of India (Marxist)711
69SemariyaRakesh YadavAadim Samaj Party509
69SemariyaBasant Lal KolBahujan Mukti Party489
69SemariyaRamkalesh SaketIndependent422
69SemariyaRajendra SinghIndependent366
69SemariyaArun Pratap SinghApna Dal (Soneylal)347
69SemariyaGhanshyam Prasad MishraBhartiya Shakti Chetna Party343
69SemariyaBabulal SenJanata Congress327
69SemariyaRamsajivan TiwariIndependent276
69SemariyaRajneesh PrajapatiPeoples Party of India (Democratic)272
69SemariyaVivek Singh (Neelu Bhaiya)Independent258
69SemariyaYashwant ChudhriJan Adhikar Party193
69SemariyaGopal Prasad SatnamiSarvadharam Party (Madhya Pradesh)162
69SemariyaRamlotan ChaudhariIndependent152
69SemariyaNone Of The AboveNone of the Above

ऊपर दी हुई पोस्ट को पढ़ने के बाद, आपके मन में कोई ना कोई सवाल अवश्य आया होगा ... आप अपना सवाल या सुझाव हमें डायरेक्ट व्हाट्सएप करें .... कमेंट बॉक्स में दी हुई लिंक को डिलीट ना करें ...., लिंक के होने से हमें आपकी सहायता करने में सुविधा होगी.... धन्यवाद