भारतीय रेल के इंजनो में तीन प्रकार की डीजल टंकियां होती है जिनमें से पहली 5000 लीटर, दूसरी 5500 लीटर और तीसरी टंकी 6000 लीटर की होती हैं। गाड़ी में जितना ज्यादा लोड होता है रेलगाड़ी उतना ही कम एवरेज देती है। डीजल इंजन में भी प्रति किलोमीटर का एवरेज गाड़ी के लोड के मुताबिक ही तय होता है। अगर कोई पैसेंजर ट्रेन है जिसमे 12 डिब्बे लगे है तो वो भी करीब 1 किलोमीटर चलने में 6 लीटर डीजल की खपत करती हैं। क्योंकि इस प्रकार की ट्रेन को हर स्टेशन पर रुकना पड़ता है और बार-बार डी-ऐक्सेलरेट और री-ऐक्सेलरेट करना पड़ता है। इसी तरह एक एक्सप्रेस ट्रेन एक किलोमीटर चलने में करीब 4.5 लीटर डीजल की खपत करता है।अगर गाड़ी 24 डिब्बे (मालगाड़ी) की है तो लगभग 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का एवरेज आता हैं।
ऊपर दी हुई पोस्ट को पढ़ने के बाद, आपके मन में कोई ना कोई सवाल अवश्य आया होगा ... आप अपना सवाल या सुझाव हमें डायरेक्ट व्हाट्सएप करें .... कमेंट बॉक्स में दी हुई लिंक को डिलीट ना करें ...., लिंक के होने से हमें आपकी सहायता करने में सुविधा होगी.... धन्यवाद